आदित्यपुर: पुलिस ने बीते 7 फरवरी की रात सांपड़ा स्थित देशी ढाबा में बाबू दास पर फायरिंग मामले में नामजद आरोपियों अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा और आनंद दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से कांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद किया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इसकी जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने दी है. उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.
मालूम हो कि बीते 7 फरवरी को सांपड़ा स्थित देसी ढाबा में घुसकर अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा एवं आनंद दुबे ने बाबू दास पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उक्त हमले में बाबू दास को कुल 7 गोलियां लगी है. जिसका टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार से सभी हमलावर भाग गए थे. मगर चीलगू के समीप स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उधर पुलिस ने सभी चेतनाको पर जबरदस्त घेराबंदी कर रखी थी जिससे अपराधी भाग पाने में नाकाम रहे. अंतत: दोनों नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे की अज्जू थापा कुख्यात अपराध कर्मी संतोष थापा का रिश्तेदार है. इस मामले में संतोष थापा और देवशीष दास को भी पुलिस ढूंढ रही है. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)