सरायकेला/ Pramod Singh आईआईटी मद्रास के स्कूल आउटरीच कार्यक्रम के तहत एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला के बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के दस छात्र- छात्राओं को आईआईटी मद्रास से डेटा साइंस का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने पर उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया.
मालूम हो कि विद्यालय की प्रभारी अंबिका प्रधान के प्रयास से जिले से मात्र एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला के छात्रों ने उक्त प्रशिक्षण में शामिल होकर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्राचार्य ने कहा कि यह प्रशिक्षण आठ सप्ताह का था जो की सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन मध्यम से दिया गया है. प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने आईआईटी मद्रास से डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण के पूरा होने पर विद्यालय की प्रभारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच आईआईटी मद्रास की ओर से जारी प्रमाणपत्र का वितरण किया. सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में शामिल होने और प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण करने का प्रमाणपत्र दिया गया है. मौके पर आईआईटी मद्रास के आउटरीच कार्यक्रम के स्कूल हेड कौशल कुमार मांझी मौजूद थे.