आदित्यपुर: जनहित और नर्सिंग होम के बीच सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ नर्सिंग होम का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष के रूप में डॉ नकुल प्रसाद चौधरी का चयन किया गया. रविवार को जमशेदपुर के एक निजी होटल में सिविल सर्जन, सरायकेला- खरसावां डॉ एपी सिंहा की उपस्थिति में इसकी बैठक हुई.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक मंडली का गठन किया गया इसमे डॉ श्रीमती मनोरमा सिद्धेश, डॉ श्रीमती वीणा सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह एवं डॉ ओपी आनंद को चुना गया. उसके बाद कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉ नकुल प्रसाद चौधरी को अध्यक्ष, डॉ मिंटू अखौरी को उपाध्यक्ष, डॉ अशोक कुमार को सचिव के रूप में चुना गया. इसके साथ ही संयुक्त सचिव के रूप में डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक एवं डॉ सुजीत कुमार प्रसाद और कोषाध्यक्ष डॉ रश्मि वर्मा को चुना गया.
सचिव डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि नर्सिंग होम को लेकर तुरंत लोगों की मानसिकता बदल जाती है और डॉक्टरों के साथ अभद्रता कर बैठते हैं. कभी- कभी नर्सिंग होम को नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जनहित और नर्सिंग होम्स के हितों को लेकर इस संगठन का गठन किया गया है. आनेवाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा और नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)