सरायकेला: जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में शनिवार को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान के दौरान करीब 19 एकड़ अवैध अफीम की खेती को पुलिस और ग्रामीणों ने विनष्ट किया. इसके साथ ही एक फसली वर्ष में जिले में पुलिस एवं ग्रामीणों ने मिलकर कुल 498 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया है. शनिवार को पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में शामिल तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. अवैध अफीम की खेती में इस साल कुल 12 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
ड्रोन से एसपी ने किया निरीक्षण
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा स्वयं खरसावां थाना, कुचाई थाना एवं दलभंगा ओपी क्षेत्र में हो रहे विनष्टीकरण अभियान का निरीक्षण किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे अवैध अफीम की खेती का निरीक्षण किया गया.
इन थाना क्षेत्रों में हुई विनष्टीकरण की कार्रवाई
शनिवार को हुए विनष्टीकरण की कार्रवाई के तहत कुचाई थाना अंतर्गत जोडासारजोम में करीब 03 एकड़ में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया एवं खेती करने में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. वहीं ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सालुकडीह गांव में करीब एक एकड़ में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसी तरह दलभंगा ओपी अंतर्गत सियाडी टोला के नावाडीह में करीब 10 एकड़ में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया एवं खेती करने में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर, दलभंगा ओपी अंतर्गत बांधडीह गांव में ग्रामीणो द्वारा लगभग 5 एकड़ में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया है.
तय समय पर जिले को अवैध अफीम की खेती से मुक्त करा दिया जाएगा: एसपी
बता दे कि झारखंड पुलिस महानिदेशक की ओर से आगामी 15 फरवरी तक राज्य को अफीम की खेती से मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया है. सरायकेला- खरसावां जिले में लगभग 5.50 एकड़ जमीन पर अवैध अफीम की खेती होने का अनुमान है. शनिवार तक जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल 498 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को ग्रामीणों के सहयोग से विनष्ट किया जा चुका है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि तय समय से पहले जिले को अवैध अफीम की खेती से मुक्त कर लिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए अविलंब अवैध अफीम की खेती को विनष्ट करने की अपील की है. साथ ही चेतावनी भी दिया है कि यदि कोई अवैध अफीम की खेती करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि यदि दोबारा उनके क्षेत्र में अफीम की खेती होते पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)