कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत अरूवां पंचायत में मनरेगा सप्ताह के तहत अंतिम दिन शनिवार को मजदूरों के बीच मनरेगा औजार किट का वितरण किया गया. पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज ने 11 मजदूरों के बीच किट का वितरण किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मुखिया श्रीमती मिंज ने 5 मजदूरों को कुदाल,2 मजदूरों को गैता,2 मजदूरों को गमला एवं 4 मजदूरों को बोतल का वितरण किया. इसके अलावा इसके अलावा 100 दिन मनरेगा कार्य पूरा करने वाले, अच्छा बागवानी करने वाले मनरेगा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज ने कहा कि बीते 3 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसका आज शनिवार को समापन हुआ. मौके पर जीपी डीपी सहजकर्ता दल के सदस्य संगीता मुंडा, फुलदेवी मुंडरी, समाजसेवी महेश मिंज, रोजगार सेवक विकास कुमार गोप, सुमन महतो, सुगा महतो, दीपक कुमार पैन, लक्ष्मण हेम्ब्रम, मालती सरदार, अनिल महतो, विश्वनाथ हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)