आदित्यपुर: रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्यों के बीच सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा की मांग पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. मोर्चा ने आदित्यपुर पटेल चौक से आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य सड़क होते हुए रेलवे टनल और पथ संख्या-4 के जरिए एनआईटी कॉलेज गेट तक सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई थी. अब इस पर जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक ने जियाडा के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
जन कल्याण मोर्चा ने इस सड़क को 7-7 मीटर चौड़ा टू- लेन बनाने और बीच में डिवाइडर रखने की मांग की थी. संगठन का कहना था कि वर्तमान में यह सड़क सिर्फ 22 फीट चौड़ी है और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसके लिए जियाडा प्रक्षेत्र आदित्यपुर और रेलवे की जमीन की जरूरत होगी, जो फिलहाल खाली है लेकिन बाउंड्री लगाई गई है.
गौरतलब है कि 15 जून 2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन को एक जुलाई से शुरू करने और दो अतिरिक्त प्लेटफार्म जोड़ने की घोषणा की थी, जिससे कुल प्लेटफार्मों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी. स्टेशन के विस्तार कार्यों से यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए जन कल्याण मोर्चा ने सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई थी, ताकि स्थानीय लोगों को जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके. अब इस मांग पर प्रशासन ने कदम उठाते हुए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)