सरायकेला: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएसआर समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सीएसआर कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने सामाजिक दायित्व के संबंध में जानकारी दी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों से सीएसआर के तहत उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में सीएसआर फंड के उपयोग की कार्य योजना पर बिंदुवार चर्चा कर विमर्श किया गया.
बैठक में जिन प्रतिनिधियों के पास आगामी कार्ययोजना को लेकर अद्यतन रिपोर्ट नहीं थे उन्हें आगामी बैठक में प्रतिवेदन के साथ आने को कहा गया.
मालूम हो कि सीएसआर के तहत कंपनियों को लाभ का दो प्रतिशत सामाजिक कार्यों पर खर्च करना होता है. सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित है. उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. जिससे सीएसआर मद का अच्छे से उपयोग किया जा सके.
उपायुक्त ने कहा कि इस जिले में रोजगार सृजन के क्षेत्र में कई संभावनाएं है और जिलों की अपेक्षा यहां के युवाओं में बढ़िया एक्सपोजर है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने एवं प्लेटफॉर्म देने की. उन्होने कहा कि सीएसआर फंड ऐसी चीज है जो विविध क्षेत्रों के लोगों की सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए उपयोग किया जाता है. इसलिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को इस फंड से होने वाली योजनाओं के चयन में पूरी पारदर्शिता रखनी ही चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय से हो तो और बेहतर तरीके से इसका उपयोग किया जा सकता है.
बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए सह जिला योजना पदाधिकारी डॉ अजय तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी समेत विभिन्न कंपनियों के सीएसआर हेड/ मैनेजर व अन्य वरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)