जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां पतंग उड़ाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार साहिल नामक युवक अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. तभी उसकी पतंग पास के ट्रांसफार्मर में फंस गई. पतंग निकालने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन तभी उसका संपर्क बिजली के तार से हो गया. तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने साहिल को गंभीर अवस्था में देखा और उसे फौरन टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)
विज्ञापन