चाईबासा Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में क्रिकेट लीग के पांचवे सीजन में गुरुवार को फाइनल मुकाबले से पहले शांति व सौहार्द का संदेश देते हुए मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत डालैकेला खेल मैदान में आयोजित इस मैच में शहीद देवेंद्र माझी एकादश ने नागरिक एकादश को आठ विकेट से पराजित किया.
शहीद देवेंद्र माझी एकादश की कप्तानी विधायक जगत माझी जबकि नागरिक एकादश की कप्तानी गोइलकेरा के पूर्व क्रिकेटर राकेश गुप्ता कर रहे थे. विधायक जगत माझी ने टॉस जीतकर नागरिक एकादश को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. निर्धारित 12 ओवरों में नागरिक एकादश ने 6 विकेट खोकर 101 रन बनाए. टीम की ओर से पंकज महतो ने 24 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली।.अन्य बल्लेबाजों में कप्तान राकेश व पिंटू खान ने 12- 12, बजरंग प्रसाद ने 11 व मनोज गुप्ता ने 10 रनों का योगदान दिया. आबिद हुसैन, सारिम खान व सुमित सेन को एक- एक विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहीद देवेंद्र माझी इलेवन की शुरुआत धीमी रही. इसके बावजूद स्टार क्रिकेटर रहे प्रिंस खान के 17 गेंदों पर बनाए गए आतिशी 56 रनों की बदौलत टीम ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. प्रिंस ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जड़े। विधायक जगत माझी ने ओपनिंग की और 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए.
मैदान पर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
गोइलकेरा पुलिस ने युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील करते हुए डालैकेला मैदान में जागरूकता अभियान चलाया. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अफीम के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी उमेश कुमार यादव ने कहा कि जिला पुलिस अवैध अफीम की खेती को रोकने के लिए तत्पर है. अफीम की खेती के कई तरह के नुकसान हैं. जिससे बचने की जरूरत है. यह न केवल जमीन को बंजर बनाता है बल्कि इसकी खेती में प्रयोग होने वाले खाद से गंभीर जल प्रदूषण का खतरा भी रहता है. अफीम के सेवन से अपराधों में वृद्धि देखी गई है. इसलिए इसकी खेती को रोकना समाज की भी जिम्मेदारी है. मौके पर विधायक जगत माझी, 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, इंटरनेशनल एथलीट अजय कुमार नायक, हेमचन्द महतो, संजीव प्रधान, संजीव गंताईत, वसीम खान, मनोज गुप्ता, संजय पांडे, प्रिंस खान, इमरान खान, मोनू साव, बजरंग प्रसाद, राकेश गुप्ता, शम्स तबरेज खान, माइकल जामुदा आदि मौजूद थे.