सरायकेला: जिले को अवैध अफीम की खेती से मुक्त करने को लेकर पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायल हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. चाहे जागरूकता अभियान हो या सख्ती वे और उनकी पूरी टीम इस अभियान में जोर- शोर से जुटी है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इसी कड़ी में बुधवार को एसपी के निर्देश पर अफीम की खेती से प्रभावित चौका, खरसावां और कुचाई थाना क्षेत्र में अनोखे अंदाज में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें बच्चों एवं आम जनों को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों एवं इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों से युक्त रैपर लगा चॉकलेट वितरित किया गया एवं लोगों को अवैध अफीम की खेती न करने के संबंध में जानकारियां दी गई.
इसकी जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायल ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र के घाट दुलमी बाजार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं चॉकलेट वितरित किया गया. इसी तरह खरसावां थाना प्रभारी के नेतृत्व में वर्गीपुर गांव में जागरूकता अभियान चलाकर चॉकलेट वितरित किया गया. जबकि कुचाई थाना अंतर्गत सेरेंगदा गांव में जागरूकता अभियान चलाते हुए चॉकलेट का वितरण किया गया. उन्होंने अफीम की खेती से जुड़े किसानों से यथाशीघ्र अपने- अपने क्षेत्रों में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट करने की अपील की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अब वैसे किसानों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने जा रही है जो अब भी अवैध अफीम की खेती के कारोबार से जुड़े हैं.
मालूम हो कि राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे राज्य में हो रहे अवैध अफीम की खेती से 15 फरवरी तक मुक्त कराने का निर्देश सभी जिलों के पुलिस को दिया गया है. सरायकेला जिले में पुलिस की सक्रियता और ग्रामीणों की जागरूकता से लागभग 85 फीसदी भूभाग में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया जा चुका है. एसपी ने भरोसा जताया कि तय समय पर जिले को अवैध अफीम की खेती से मुक्त करा लिया जाएगा.
33.20 एकड़ में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट
इधर बुधवार को ही पुलिस ने जिले के ईचागढ़, खरसावां और कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र में लगे करीब 33.20 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया. इसके साथ ही जिले में एक फसली वर्ष में कुल 450 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विनष्ट किया है जो अपने आप मे एक कीर्तिमान है.
जानें कहां कहां कितने जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को किया गया नष्ट
कुचाई थाना अंतर्गत थाना प्रभारी कुचाई एवं दलभंगा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में सेरेंगदा गांव में करीब 15.20 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसी तरह ईचागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुडमा गांव में करीब 01 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर चौका थाना अंतर्गत रंका गांव में करीब 03 एकड़, खरसावां थानांतर्गत वर्गीपुर, तेलयागोरा एवं वीरूजरा गांव में ग्रामीणो द्वारा ग्राम सभा कर लगभग 12 एकड़ में एंव कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत अतरा गांव में ग्रामीणो द्वारा ग्राम सभा कर जंगल क्षेत्र में लगे लगभग 02 एकड़ में अवैध अफीम को विनिष्ट किया गया है.
देखें video
देखें video
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)