कांड्रा: सरायकेला- खरसावां पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान अब अपने अंतिम दौर में है. आपको बता दें कि राज्य पुलिस महानिदेशक के निर्देश के अनुसार 15 फरवरी तक पूरे राज्य को अवैध अफीम की खेती से मुक्त करा देना है. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और कार्रवाई के कारण जिले से अबतक 80 फीसदी से अधिक भूभाग में हो रहे अवैध अफीम की खेती को या तो विनष्ट किया जा चुका है या ग्रामीणों ने स्वतः ही अवैध अफीम की खेती को विनष्ट कर पारंपरिक खेती का रुख कर लिया है.
कार्रवाई के इस कड़ी में सोमवार को कांड्रा थाना क्षेत्र के सारदाबेडा एवं आम बगान टोला के पहाडी नाला के आसपास करीब 3.5 एकड़ भूमि में हो रहे अवैध अफीम की खेती को ग्रामीणों ने स्वयं नष्ट कर दिया बचे हुए अफीम की फसल को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया की मौजूदगी में कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू के साथ कांड्रा थाने की पुलिस ने पूर्णतः नष्ट कर दिया. मौके पर पुअनि विनोद कुमार, श्याम बाबु राठौर एवं सशस्त्र बल तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणामों एवं कानूनी पचड़े से बचने एवं इसके बदले अन्य वैकल्पिक खेती करने को प्रोत्साहित किया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अफीम की अवैध खेती कर रहे किसानों की पहचान नहीं हो सकी.