बांका: Report By Dilawar Ansari जिले के सुईया थाना अर्तगत मदरसा अनावारूल इस्लाम परिसद में रविवार को एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मो मुस्तकिम अहमद ने की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार- विर्मश के बाद आपसी सहमति से मदरसा में बेहतर तरीके से पढाई- लिखाई की सहमति बनी.
बैठक में काफी संख्या में ओलमा ए कराम व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. बैठक का उदेश्य मदरसा समिति के गठन को लेकर किया गया था. लेकिन, बैठक शुरू होते ही मदरसा के आय- व्यय पर चर्चा हुई. बैठक में मदरसा शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओ पर गहन मंथन किया गया. इस बैठक में मदरसा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकालने और मदरसा शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई. सभी ने एक सुर में मदरसा शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए ओलमा काउंसिल के सचिव मुफ्ती मुस्कितम अहमद ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज में इंकलाब नही लाया जा सकता है इसलिए अपने बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ें. इस मदरसा में अभी बेहतर तालीम दी जा रही है जिसकी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य मुद्दे पर पर भी चर्चा की गई.
इस मौके पर सेक्रेटरी सरताज सदर मोर्करम, मदरसा सेक्रेटरी निसार सदर गु मुस्तफा, खजांती अतिक मो आविद हुसैन, कारी नसीर उद्दीन, मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, हाफिज रजव अली, हाफिज शमशाद आलम कारी, ताहिर हुसैन, हाफिज मुज्जमिल, मौलाना हिदायत, हाफिज जब्बार, मौलाना शोहराब, हाफिज अहमद रजा कारी, मुस्ताक रिजवी, ताज प्रिटीग प्रेस के प्रोपराइटर मो ताजमनोब्बर आदि मौजूद थे.