खरसावां: सरायकेला एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध अफीम की खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित जागरूकता अभियान के तहत रविवार को खरसावां थाना अंतर्गत रायजामा गांव में अनुमंडल सरायकेला एसडीपीओ की अध्यक्षता में अवैध अफीम की खेती से प्रभावित रायजामा गांव के विभिन्न टोला के करीब 100 स्थानीय लोगों के साथ एक ग्रामसभा किया गया.
इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जरुरतमंद लोगों के बीच कबंल एवं बच्चों के बीच स्कूल बैंग, पाठय् सामाग्री वितरित किया गया. इसमें उपस्थिति लोगों को क्षेत्रीय भाषा हो एवं हिन्दी भाषा में अफ़ीम के दुष्प्रभाव एवं कानूनी कारवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लोगों को अफीम के जगह पर हल्दी एवं अन्य फसल की खेती करने की जानकारी दी गयी.
ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अपने गांव एवं उसके आस- पास के क्षेत्रो में लगे अफ़ीम की खेती को स्वयं नष्ट करने का फैसला लिया गया एवं भविष्य में अफ़ीम की खेती नहीं करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस आशय की शपथ ली.
इस अवसर पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एसएसबी 26 बटालियन रायजामा के पदाधिकारी, स्थानीय ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर आदि मौजूद रहे.