आदित्यपुर:-भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट हर भारतीयों के सपने को पूरा करने वाला बजट है. खासकर मध्यम वर्गीय परिवार को इस बजट में पूरी राहत दी गयी है.

विज्ञापन
इनकम टैक्स में छूट को बढ़ा कर 12 लाख करना उन्हें टैक्स से मुक्ति दिलाएगी और उनकी बचत बढ़ेगी. ये बजट कृषि क्रांति का बजट है, ये ज्ञान का बजट है. रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी, टूरिज्म और एमएसएमई के जरिए देश में करोड़ो रोजगार पैदा किये जायेंगे. आधी आबादी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 करोड़ का ऋण देने की घोषणा की गई है. सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा होगा. ये बजट देश के भविष्य की तैयारियों की रूपरेखा तय करेगा.

विज्ञापन