खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत छोटाबाम्बो में यूथ आईकॉन क्लब की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि में ग्राम प्रधान राजेश महतो शामिल हुए.

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, म्यूजिकल चेयर रेस, बैलून फोड़, लड़कियों का दौड़, लड़कियों का हांडी फोड़, बच्चों का चुना फुंका रेस, बच्चों का तीन पैर रेस, बच्चों का चम्मच रेस, लड़कियों का चुका रेस, लड़कों का फुल फिटिंग साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सफल प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा टुसू मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमें टुसू प्रतिभागियों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं ओपी प्रभारी द्वारा छोटे- छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया. मौके पर नीलकमल महतो, कुमार सानू महतो, दीपक महतो, गुरूदेव महतो,टीकानंद महतो, राकेश महतो, नंदकिशोर महतो,सूरज महतो, हुर्षीकेश महतो, आकाश महतो समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
