गया/ Pradeep Ranjan शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए दूर- दूर से कार्यकर्ता पहुँचे है. कई कार्यकर्ता गाजेबाजे एवं ढोल नगाड़े के साथ नारे लगाते हुए गांधी मैदान पहुंच रहे है. सम्मेलन में प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल हुए है.
कार्यक्रम में शामिल युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने बताया कि आज एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के 24 प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं, और भी आने वाले कार्यकर्ताओं का सिलसिला जारी है.
video
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी घटक दल के प्रदेश स्तर के नेता, विधायक, एमएलसी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इसका मुख्य देश बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा- निर्देश देना है. इस कार्यक्रम में बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं. शीर्ष नेताओं के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जो टिप्स दिए जाएंगे उसे कार्यकर्ता आत्मसात करते हुए चुनाव के दौरान अपनी मजबूती प्रस्तुत करेंगे.
वर्ष 2025 में फिर से नीतीश कुमार का नारा दिया गया है, जिसे हम लोग पूरा करके दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं, जो अपने अनुभवों को साझा करेंगे और एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.
बाइट
सतीश पटेल उर्फ रामाकांत (जिलाध्यक्ष- युवा जदयू)