जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत टीनप्लेट चौक के पास देर रात तकरीबन 1.00 बजे के आसपास आपसी विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है वही इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका टीएमएच में ईलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम रॉकी है.

बताया जा रहा है कि एक कार में 3 युवक सवार थे. वे किसी फेयरवेल पार्टी से वापस लौट रहे थे. इस दौरान दो युवक भी स्कूटी से इस फेयरवेल पार्टी से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कार और स्कूटी सवार युवकों में ओवरटेक को लेकर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ इसके बाद कार में सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों युवकों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां मनदीप की मौत हो गई. वहीं रॉकी का ईलाज टीएमएच में चल रहा है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
