कुचाई Report By Ajay Kumarप्रखंड अंतर्गत छोटासेगोई पंचायत के छोटा बांडी गांव में रविवार को घर के सामने रखें पुआल की ढेर में आग लग गई. जिससे सारे पुआल जलकर राख हो गया. इस आग लगी में लगभग 10 हजार रुपए मूल्य का पुआल नुकसान हुआ है.


विज्ञापन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय सिंह हेम्ब्रम अपने घर के बाहर पुआल का एक गांठ रखा हुआ था. रविवार दोपहर लगभग एक बजे आग लगी. जिस समय आग लगी घर वाले अपने-अपने काम में व्यस्त थे. देखते देखते आग की लपटे निकलने लगी. आग देख वहां ग्रामीणों और घर वालों की भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक ढेर में रखा पुआल जलकर राख हो गया था. आग कैसे लगी उसे इसकी जानकारी नहीं है.

विज्ञापन