स्रायकेला: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिसमें उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. इससे पूर्व एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने डीसी की अगुवानी की और परेड का निरीक्षण किया.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में देश और झारखंड के महान स्वाधीनता सेनानियों को नमन करते हुए जिले वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से उपायुक्त ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी अद्यतन रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि जिले में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट मूर्त रूप ले चुका है जल्द ही यहां के किसानों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. नक्सलवाद जिले से लगभग समाप्त हो चुका है. शांति एवं निष्पक्ष लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर उन्होंने जिले के एसपी के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि शिक्षा- स्वास्थ्य और रोजगार को ध्यान में रखकर जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
इन विभागों की निकाली गई झांकियां
उपायुक्त के संबोधन के बाद अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला ग्रामीण विकास शाखा, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण शाखा, सर्व शिक्षा अभियान, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी एवं झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं की झांकी पेश की गई.
इन्हें किया गया सम्मानित
परेड में पहले स्थान पर बैंड के लिए गुड्डी महतो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला एवं हीरा टुडू (राजनगर) दूसरे स्थान पर होमगार्ड महिला बटालियन एवं संत जेवियर गम्हरिया और तीसरे स्थान पर एनसीसी के लिए अर्का जैन महाविद्यालय को दिया गया. वहीं आकर्षक झांकी के लिए वन विभाग को पहला, समाज कल्याण विभाग एवं तीसरे स्थान पर डीआरडीए को दिया गया.
देखें video