सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत कोपे (बसासई) गांव निवासी खेतरो मोहन हेस्सा ने जमीन विवाद में अपने छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा की लोहे के धुरमुश से मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दो घंटे के भीतर हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मामले को लेकर जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि अभियुक्त खेतरो मोहन हेस्सा का अपने छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा के साथ जमीन बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर खेतरो मोहन हेस्सा ने लोहे के धुरमुश से पीटकर बुधन सिंह हेस्सा की हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के भाई चम्पाई हेस्सा ने खेतरो मोहन हेस्सा के विरुद्ध सरायकेला थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
छापेमारी दल में ये रहे शामिल
छापेमारी दल में थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, पुअनि ब्रजेश कुमार, पुअनि गार्दी सुंडी एवं सअनि ऋषि कुमार सहित सरायकेला थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.