सरायकेला Report By Pramod Singh गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन का शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल किया गया. जहां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायक ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया. जिसमें उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और परेड से मार्च पास्ट सलामी ली.
रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया. परेड पूर्वाभ्यास में पुलिस के तीन जवानों की टुकड़ी शामिल हुई, जिसमें महिला पुलिस बल व गृहरक्षक के जवान शामिल रहे. इस दौरान सार्जेन्ट मेजर द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया. उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी जवानो का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत- प्रतिशत योगदान दें. पुलिस अधीक्षक ने परेड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा- निर्देश दिया. बता दें कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को होगा.
देखें video