सरायकेला: पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने जिले के तीन थानेदारों को बदल दिया है. ट्रांसफर- पोस्टिंग के इस कड़ी में राजनगर थाना प्रभारी अमीश कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह आदित्यपुर में पदस्थापित एसआई चंचल कुमार को थानेदार बनाया गया है.
विज्ञापन
इसी तरह तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चंद महतो को आदित्यपुर भेजा गया है. उनकी जगह आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार को तिरुलडीह का थानेदार बनाया गया है. वहीं सरायकेला थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रमण विश्वकर्मा को आमदा ओपी प्रभारी बनाया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सभी 2018 बैच के दरोगा है.
विज्ञापन