खूंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. बुधवार को स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ धनंजय पाठक, सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए. किसी भी प्रकार के रोग को छुपाना नहीं चाहिए. किसी भी तरह की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. प्रत्येक प्रखंड में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध है. सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटी है.
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन महतो ने कहा कि पंचायत स्तर पर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वही बीडीओ धनंजय पाठक ने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और लोगों को इसमें भाग लेने की अपील की. शिविर में 488 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क में दवा का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, अनुप सिंहदेव, दिलीप प्रधान, ज्योति बोदरा, बीपीएम प्रकाश मुंडा,कलिया जामुदा समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.