कांड्रा Report By Bipin Varshney प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या में विराजमान होने के पहली वर्षगांठ पर कांड्रा में उत्सव का माहौल है. पूरा वातावरण रामभक्ति में लीन है. हर तरफ प्रभु श्री राम के आगमन की खुशियां मनाई जा रही है. जगह- जगह राम धुन पर रामभक्त उत्सव मनाते नजर आ रहे हैं.


कांड्रा में सुबह से ही हर मंदिरों में पूजा- पाठ, हवन व आरती होती रही. इससे पहले कांड्रा रंगमंच क्लब में पिछले एक सप्ताह से रामलीला होते आ रही है जिसका समापन भी आज हुआ. वहीं शाम में महावीर मंदिर कमिटी द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से कांड्रा बाजार, कॉलोनी होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचा. जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग रामधुन में थिरकते नजर आए. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू पुलिस बल के साथ सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आए.
देखें video
