बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. इसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.
मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी बतायी जा रही है. बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. उसके बाद सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने चारों ओर से नक्सलियों को जंगल में घेर रखा है.