धनबाद: जिले में साईबर अपराधियों की एक के बाद एक गिरफ्तारियों से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. हालांकि पुलिस लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. बावजूद इसके पुलिस के लिए चुनौतियां बरकरार है. हाल के दिनों में पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है.
मंगलवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित नंदलोक अपार्टमेंट से साइबर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 303 में रहकर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे. साइबर पुलिस प्रतिबिंब एप के माध्यम से अपार्टमेंट के कमरे तक पहुंची और उन्हें धर दबोचा.
पकड़े गए अपराधियों में तीन तमिलनाडु के एक महाराष्ट्र के और धनबाद के झरिया और सिंदरी के एक- एक अपराधी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग अपार्टमेंट में रहकर लोन के नाम पर ठगी करते हैं. पुलिस ने उनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और डायरी बरामद की है, जिसमें ठगी से संबंधित जानकारी दर्ज थी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपार्टमेंट मे साइबर अपराधी को पकड़ा गया. ये लोग लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते थे. फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.