आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रकाश इंडस्ट्रियल पार्क के एक प्लॉट में स्थापित श्री लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज में मंगलवार देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने दबी दी जिसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मच गया.
छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत के साथ सरायकेला एसडीओ सदानंद महतो, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, गम्हरिया अंचल अधिकारी अरविंद बेदिया आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह शामिल थे. प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां से करीब 800 टन स्लैग स्क्रैप जब्त किया गया है. हालांकि पर्याप्त दस्तावेज दिखा पाने में कंपनी के अधिकारी असफल रहे. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल पूरे माल को जप्त कर लिया है. साथ ही उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है, ताकि जब्त माल से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा सके.
video
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ सदानंद महतो ने बताया कि टाटा स्टील की ओर से शिकायत की गई थी कि उनके स्लैग की चोरी कर यहां डंप की जाती है. इस सूचना के आलोक में यहां छापेमारी की गई है. छापेमारी के क्रम में अनुमानित करीब 800 टन स्क्रैप जप्त किए गए हैं. कंपनी के अधिकारियों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है. ताकि वह अपने दस्तावेज उपलब्ध करा सके.
बाईट
सदानंद महतो (एसडीओ)
इधर कंपनी के अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने दावा किया कि यह स्क्रैप उनके द्वारा टाटा स्टील से खरीदी गई है. उन्होंने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह छापेमारी किसकी शिकायत पर की गई है हालांकि छापेमारी के दौरान टाटा स्टील के अधिकारी निखिल खरे एवं सिक्योरिटी ऑफिसर महेंद्र सिंह बानरा के साथ आधा दर्जन अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. उन्होंने ऑफ द रिकॉर्ड दावा किया कि जप्त स्लग में 90 फ़ीसदी माल टाटा स्टील गम्हरिया डिवीजन का है. जबकि, कंपनी के अधिकारी जो दस्तावेज दिखा रहे हैं वह जमशेदपुर यूनिट का है. वह भी आधा अधूरा है. अब किसके दावे में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. सूत्रों की माने तो टाटा स्टील गम्हरिया डिविजन से बड़े पैमाने पर स्क्रैप की चोरी होती है जिसमें कंपनी के ही अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत होती है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में किसके दावे में कितनी सच्चाई है.
बाईट
विजय श्रीवास्तव (श्री लक्ष्मी गणेश इंटरप्राइजेज के अधिकारी)