सरायकेला Report By Pramod Singh झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी के द्वारा पार्टी की मजबूती को लेकर संयोजक मंडली का गठन किया गया है. संयोजक मंडली में पूर्व में झामुमो के सरायकेला नगर अध्यक्ष रह चुके सूर्यराज सिंहदेव उर्फ बड़ा बाबू सिंहदेव को भी शामिल किया गया है. जिस पर सूर्यराज सिंहदेव ने आपत्ति जताई है.


विज्ञापन
विदित हो की सूर्यराज सिंहदेव विधानसभा चुनाव 2024 के पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देते हुए अपने सभी पदों को त्याग दिया था. उन्होंने अपना त्यागपत्र झामुमो जिला अध्यक्ष को सुपुर्द करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वर्तमान में वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. उन्हें झामुमो के संयोजक मंडली में शामिल किए जाने पर आपत्ती जताते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष को इससे अवगत कराया है.

विज्ञापन