कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव व सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में 508 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. साथ ही मरीजों को जरूरी सलाह भी दी गई. मौके पर बीपी, सुगर, सीकल सेल, टीबी, मलेरिया, नेत्र जांच आदि का स्टॉल लगाया गया था.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देने की योजना सराहनीय है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. ग्रामीण शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही सभी ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने का आग्रह किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाभुकों में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ माधुरी हेम्ब्रम, डॉ सुशील महतो, डॉ पूजा संमता, डॉ शुभंकर दास, डॉ सुनिता मार्डी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.