सरायकेला Report By Pramod Singh जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सोमवार को बड़बिल के आदिवासी कला संस्कृति भवन में कोल लाको बोदरा कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत तो करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस कोचिंग सेंटर में सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा और कुशल शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा.
फिलहाल कोचिंग सेंटर में 40 बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जिप अध्यक्ष द्वारा बेंच- डेस्क और टेबल कुर्सी भी उपलब्ध करा दिया गया है.
विज्ञापन