खरसावां: झारखंड सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आईबी भवन में चल रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी कर रहे हैं.
बैठक में रांची जोनल आईजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी, सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर, पोड़ाहाट डीएफओ नीतीश कुमार सहित दोनों जिलों के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद हैं.
इससे पूर्व आईबी भवन में कमिश्नर, आईजी एवं डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई एवं मातहतों द्वारा स्वागत किया गया. बैठक में चाईबासा और सरायकेला जिले में अवैध अफीम की खेती को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के बाद आगे का दिशा- निर्देश दिया जाएगा. बता दे कि सरायकेला- खरसावां जिले में एक फसलीय वर्ष 2024- 25 में कुल 214.16 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया है. साथ ही दो अफीम तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है.