बांका Report By Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड के चांदन बीएसएम खेल मैदान में रविवार को एसपीएल-1 प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का किया गया. जिसका शुभारंभ समाजसेवी संजय यादव के गेंद पर प्रमुख रवीश कुमार व बैजनाथ यादव ने बारी- बारी से बल्लेबाजी कर किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि चांदन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव व प्रमुख रवीश कुमार विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. प्रमुख रवीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने क्रिकेट खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला आफजाई किया. इधर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में किंग्स 11 बिरनियां की ने 5 विकेट के खोकर कुल 146 रन बनाये. इसमें चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 6 चोके व 5 छक्के की बदोलत 74 रन जड़े. वहीं जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी सिलजोरी फाइटर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज पर 132 रन ही बना सकी. किंग्स 11 बिरनियां ने 14 रन से सिलजोरी फाइटर टीम को पराजित किया.
मौके पर मुख्य आयोजक गौतम यादव, अमित मंडल, चंदन वर्मा, पवन कुमार यादव, रोहित वर्मा मौजूद रहे. जबकि निर्णायक की भूमिका में गौतम कुमार व कारू कुमार रहे. स्कोरर मनीष कुमार वर्मा, ऑनलाइन स्कोरर कृष कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका में बाबर आजम थे.