सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर पठानमारा के समीप रविवार देर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास सड़क पार करने के दौरान नाबालिक सूरज गोडसोरा (16) बाइक से टकरा गया. जिससे नाबालिक सहित बाइक सवार मानकी होनहागा (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने मानकी होनहागा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया वहीं घायल नाबालिक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मानकी होनहागा खुंटपानी प्रखंड के कोरसोना गांव का निवासी है. वह गम्हरिया में किराए के मकान में रहकर किसी कंपनी में काम करता है. मानकी मकर पर्व मनाने के लिए अपने गांव आया था. रविवार को वह ड्यूटी पकड़ने के लिए बाइक से गम्हरिया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर नाबालिक सूरज गोडसोरा पठानमारा गांव का रहने वाला है. शाम के समय वह पैदल पहाड़पुर में मागे पर्व मनाने जा रहा था. जैसे ही नाबालिक पहाड़पुर जाने के लिए सड़क पार करने लगा तभी चाईबासा की ओर से आ रहे मानकी होनहागा की बाइक से टकरा गया. घटना में मानकी के सिर में और नाबालिक के चेहरे पर चोट आई है.