गम्हरिया: कानू जागरण मंच जमशेदपुर का वार्षिक पारिवारिक मिलन सह वनभोज रविवार को गम्हरिया के देवनगरी में संपन्न हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव गणेश कानू शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा कानू विकास संघ के अध्यक्ष राम बहादुर साह और सचिव प्रमोद कुमार शामिल हुए.
इस दौरान वक्ताओं ने सामाज के उत्थान के लिए कई बहुमूल्य सुझाव दिए. विशिष्ट अतिथि यूसीआईएल जादूगोड़ा के रिटायर्ड डिप्टी जीएम रवीन्द्र कुमार को उनके विशेष योगदान के लिए स्मारक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. समाज के शैक्षणिक, बौद्धिक और नैतिक विकास पर विशेष परिचर्चा हुयी.
इस दौरान बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई खेल और अन्यान्य प्रतियोगिताएं करायी गयी. आयोजन परिसर में वृद्धाश्रम में किए गये फलाहार वितरण, गांधी आश्रम में आहार सेवा और जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर के बैनर प्रदर्शित किए गये. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा उक्त आयोजन में विशेष रूप से योगदान देने वाले चयनित सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि गणेश कानू ने कहा कि समाज को अब आगे आकर अपना हक लेना होगा. अलग- अलग गुटों में बंटकर हम अपना हक और अधिकार नहीं ले सकते. उन्होंने समाज के लोगों से एक मंच पर आकर मजबूती से अपने हक और अधिकार की मांग करने की अपील की.
इनकी रही भागीदारी
मिलन समारोह को सफल बनाने में मंच के संरक्षक संत साव, श्री राम लाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष आरके शशि, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महासचिव उपेन्द्र कुमार, सचिव शम्भू कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर, पिकनिक प्रभारी विनय भास्कर, रामानंद साह, अजय साह, कार्यकारिणी सदस्य अखिलानंद गुप्ता, जयशंकर प्रसाद, कमल किशोर, फुलेश्वर साह, अनिल कुमार, मुनेश्वर साह आदि की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.