सरायकेला: जिला पुलिस ने अब अफीम कारोबारियों के खिलाफ गिरफ़्तारी अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में कुचाई पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्त में आए तस्करों में सुरेन्द्र सिंह मुंडा और सुखराम मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 24 अफीम का पौधा और एक मोटरसाइकिल संख्या JH22F- 3727 बरामद किया है.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दलभंगा ओपी अंतर्गत बीजार, कुदाडीह, मेरोमजंगा, बारूहातु, टोला- लिपिजारी, गोमेयाडीह एवं अगल- बगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बीजार गांव में कुल 2.70 एकड़, कुदाडीह गांव में कुल 2 एकड़, बारुहातु टोला लिपिजारी में 0.6 एकड़, कुल 5.3 एकड़ जमीन पर लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती में लगे सुरेंद्र सिंह मुंडा और सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने बताया कि एक फसली वर्ष में अब तक कुल 203.66 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.