आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत अर्थ एनक्लेव सोसायटी में एक बार फिर से चोरी की घटना हुई है. यहां चोरों ने फिर से फ्लैट नंबर 104 और 304 को अपना निशाना बनाया है.
मालूम हो कि पिछले साल 2 मार्च को इसी सोसायटी के पांच फ्लैट में चोरों ने लाखों के नगदी और जेवरात की चोरी की थी जिसका आजतक खुलासा नहीं हो सका है. मजे की बात ये है कि पिछली बार भी फ्लैट संख्या 104 और 304 में चोरी की घटना हुई थी. इसबार भी चोरों ने 104 और 304 को निशाना बनाया है. चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में चोरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
देखें cctv
बंद थे दोनों फ्लैट
बताया जा रहा है कि फ्लैट संख्या 104 और 304 बंद थे. दोनों के मालिक घर में नहीं थे. फ्लैट संख्या 104 के मालिक आरए बहादुर हैं और 304 के मालिक अपूर्व सहाय हैं. सोसाइटी वासियों ने इसकी सूचना उन्हें दे दी है. कितने की चोरी हुई है यह उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा.
पिछली बार गठित एसआईटी हुई थी असफल
मालूम हो कि पिछली बार हुई चोरी में तत्कालीन एसपी मनीष टोप्पो ने मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया था जो असफल रहा. आजतक मामले का खुलासा नहीं हो सका है. एकबार फिर से उसी सोसायटी में दो घरों को चोरों ने फिर से निशाना बनाया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इसबार पुलिस मामले का खुलासा कर पाती है या नहीं.
आदित्यपुर में हुए चोरी अबतक खुलासा नहीं
मालूम हो कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज स्थित साईं कल्पना सोसायटी के तीन ब्लॉक के पांच फ्लैटों में बीते 1 जनवरी को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका आजतक खुलासा नहीं हो सका है.
सोसायटी के सिक्युरिटी सिस्टम पर सवाल
बता दें कि अर्थ एनक्लेव सोसायटी के सिक्युरिटी सिस्टम को लेकर पिछली बार भी सोसायटी वासियों ने सवाल उठाए थे. उस उक्त बिल्डर के खिलाफ लोगों ने खूब हो- हंगामा किया था.