राजनगर: साउथ ईस्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मृतक यादव महतो के आश्रितों को शुक्रवार को 6 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. जगदीश महतो ने मृतक की पत्नी फूलकुमारी महतो को चेक प्रदान किया.
क्या है पूरा मामला
घटना 13 जनवरी की है. जब यादव महतो उर्फ पिल्टू सोसोमोली से एदल अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान साउथ ईस्ट कंपनी के टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गईं थी. मृतक के परिजनों ने कंपनी से मुआवज़े की मांग की थी. जिस पर कंपनी ने 13 जनवरी को 50 हज़ार रुपये और 14 जनवरी को 1 लाख रुपये प्रदान किए थे. इसके अलावा, कंपनी ने मृतक की पत्नी फूलकुमारी देवी को परिवार के भरण- पोषण के लिए प्रतिमाह 8 हज़ार रुपये देने पर भी सहमति व्यक्त की है.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मृतक के पिता कालीचरण महतो, मृतक की बहन सोरौला महतो, परवंशु महतो उप मुखिया संजय महतो, जेएलकेएम नेता तगड़जोड़ा ग्राम प्रधान अंगद महतो, अशोक गोप, सचिन महतो, सौरभ महतो, श्री हरि गोप, इंसान गोप, आशुतोष गोप, सिस्टपति महतो, जीतेंन महतो, रवींद्रनाथ महतो, सुधीर महतो, दिनेश महतो, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.