खरसावां Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के गितिलता गांव में गुरुवार से हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व की शुरुआत हुई. इससे पूर्व पुजारी जिगडू हेम्ब्रम एवं सुखराम हेम्ब्रम ने गांव में अच्छी बारिश एवं खुशहाली के लिए विधिवत रूप से पूजा- अर्चना की.
विज्ञापन
इसके बाद लोक सांस्कृतिक और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के धार्मिक धुन पर लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पर्व की खुशी में घंटो झूमते रहे. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. शुक्रवार को उक्त गांव में धूमधाम के साथ मागे पर्व का समापन हुआ.
*ये रहे मौजूद*
मौके पर मारकोडो हेम्ब्रम, जादु गुंदवा, मुना सामाड, बाबुराम पाडेया, सुरेश हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन