सरायकेला Report By Pramod Singh शुक्रवार देर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज पुलिस लाइन के समीप एक अज्ञात कार की चपेट में आकर महिला अरदली मोनिका गुड़िया (34) गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घायल महिला को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. वहीं कार सवार मौके से भागने में सफल रहा.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मोनिका गुड़िया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अरदली का काम करती है और साहेबगंज में किराए के मकान में रहती है. शुक्रवार की शाम वह अपना ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार होने में कामयाब रहा. घटना में महिला के सिर में अंदरूनी चोट आई है.
विज्ञापन