चांडिल: अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड के सपादा में आयोजित प्राचीन राम मेला एवं नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के गौरडीह पीठा छाका मेला में शुक्रवार को विधायक सविता महतो शामिल हुईं. इस दौरान विधायक ने मेले में पहुंचे मेला प्रेमी को टुसू पर्व की सुभकामना दी.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा इस ऐतिहासिक सपादा राम मेला में संस्कृतिक झलक जैसे टुसु, चौड़ल आदि देखने को मिलता है. उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक मेले में मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो भी शामिल होते थे. आज मुझे भी इस मेले में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र ने वनवास के समय इस तट पर विश्राम किया था. इसी मान्यता को लेकर वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर राम मेला का आयोजन होता है. वही विधायक हाईतिरुल में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुईं. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, जगनाथ महतो, झूलन कुम्हार, युधिष्ठिर मांझी, सुर्यकांत महतो, शंकर सिंह सरदार, हरेकृष्ण सिंह सरदार आदि झामुमो कार्यकर्ता व मेला प्रेमी उपस्थित थे.