जमशेदपुर Report By Afroz Mallik गोलमुरी बाजार स्थित व्हाइट हाउस बिल्डिंग में सिंह मेडिकल स्टोर का उद्घाटन गोलमुरी थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह एवं सीताराम डेरा थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने संयुक्त रूप से किया. सबसे पहले अतिथियों का स्वागत मेडिकल स्टोर के संचालक सूरज देव सिंह एवं प्रकाश देव सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया इसके बाद अतिथियों द्वारा विधिवत फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उदघाटन किया गया.
इस मौके पर प्रकाश देव सिंह ने कहा कि 20 जनवरी से लोगों के लिए मेडिकल स्टोर खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर दो डॉक्टर भी अपनी सेवा देंगे जिनमें मर्सी हॉस्पिटल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर अनीता एम केरकेट्टा सोमवार और बृहस्पतिवार को अपनी सेवा देगी. एवं फिजिशियन डॉक्टर कांता कुल्लू मंगलवार, बृहस्पतिवार, और शनिवार को अपनी सेवाएं देंगी. उन्होंने कहा कि यहां उचित मेडिसिन पर छूट दी जाएगी और आने वाले समय में लोगों को और भी सुविधा दी जाएगी.