सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर वन चेतना भवन के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास बाइक और स्कूटी सवारों की आमने- सामने की टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार ज्योति तियु (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्कूटी सवार को कोई चोट नहीं आई है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति तियु गम्हरिया प्रखंड के बड़ा कांकड़ा गांव का निवासी है. वह गम्हरिया के किसी कंपनी में काम करता है. शुक्रवार दोपहर ज्योति तियु कंपनी से अपना ड्यूटी समाप्त कर गांव लौट रहा था. इसी दौरान सरायकेला थाना अंतर्गत वन चेतना भवन के समीप कांड्रा की ओर जा रही एक स्कूटी से बाइक की टक्कर हो गई. घटना के बाद स्कूटी सवार को कोई चोट नहीं लगने के कारण वह वहां से चला गया. घटना में बाइक सवार के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है.
Exploring world