सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला- सीनी मार्ग पर उकरी मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से पश्चिम बंगाल के बलरामपुर जिला के मलती झरनाडीह निवासी करीब पच्चीस वर्षीय युवक महादेव सरदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त फंटुस सिंह सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना सीनी ओपी को दी गई, जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मानवता दिखाते हुए अपने वाहन से दोनो को सदर अस्पताल सरायकेला लाया जहां चिकित्सकों ने महादेव सरदार को मृत घोषित कर दिया.
वहीं फंटुस सिंह सरदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महादेव सरदार अपने गांव के दोस्त फंटुस सिंह सरदार के साथ अपनी बहन के घर जोजो सरमाली आया था. गुरुवार की शाम उकरी मोड़ जाने की बात कहकर महादेव अपने दोस्त के साथ बहन के घर से बाइक से निकला था. उकरी मोड़ से सीनी जाने वाले रास्ते पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महादेव सरदार का पैर कटकर अलग हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीनी ओपी को दी जिसके बाद ओपी प्रभारी ने दोनो को सदर अस्पताल पहुंचाया.