लखनऊ: आज यानी 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने का कि नववर्ष के पहले महीने में यानी दिनांक 15 जनवरी को पूरे देश भर में पार्टी के लोग मेरा जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस दौरान वे उन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हैं जिन्हें प्रदेश में 4 बार रही हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान लागू किया गया.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि उन योजनाओं की देश में दूसरी पार्टियों की राज्य सरकारें भी काफी नकल कर रही हैं. लेकिन उन लोगों के प्रति उनकी नीति व नीयत साफ नहीं होने के कारण यह सरकारें उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं दे पा रही हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देनेवालों के प्रति आभार जताया.
विज्ञापन