राजनगर Report By Rasbihari Mandal सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसका नतीजा है कि हर दिन जिले की सड़कों पर हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
मंगलवार देर शाम राजनगर थाना अंतर्गत टांगरानी- काशीडीह के समीप दो बाईक सवारों के बीच हुए टक्कर में पिता- पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही रोड एंबुलेंस से सभी घायलों को राजनगर सीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक महतो (50) उनके पुत्र अजय महतो (10) एवं दूसरे बाईक सवार लखी चरण महतो (34) को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है. वहीं दीपक महतो की पत्नी चंद्रावती महतो को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चंगुआ निवासी दीपक महतो अपनी पत्नी एवं 10 वर्षीय पुत्र के साथ अपनी बेटी को देखने सोसोडीह नर्सिंग कौशल कॉलेज गए थे. लौटने के क्रम में टांगरानी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे जयकांन निवासी लखी चरण महतो ने दीपक महतो के बाइक में बुरी तरह टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक के पर परखच्चे उड़ गए. आसपास मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल रोड एंबुलेंस और राजनगर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रोड एम्बुलेंस ने सभी घायलों को राजनगर सीएससी पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में दीपक महतो का पैर और हाथ टूट गया है.