राजनगर Report By Rasbihari Mandal प्रखंड के हेंसल में तीन दिवसीय बाबा धवलेश्वर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन- 2 का मंगलवार को समापन हुआ. इसमें बतौर मुख्यातिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पई सोरेन शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान अशोक गोप, जिला परिषद अमोदनी महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद सूरज मंडल, समाजसेवी मनोज पटनायक, विधायक पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, शिबो मंडल, मानिक गोप, मिथुन कुम्भकार, हरेकृष्णा प्रधान, बलदेव मंडल, नीबू प्रधान, हीरालाल सतपति, पुजारी किशोर नंद, विनोद ज्योतिषी आदि उपस्थित थे.
मालूम हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बीडीपीएल कमेटी हेंसल द्वारा मकर सक्रांति के मौके पर तीन दिवसीय खेल का का आयोजन किया गया. जिसमे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. खेल 8- 8 ओवर का खेला गया. फ़ाइनल मुकाबला ओल्ड इज गोल्ड और भागवत 11 के बीच खेला गया. जिसमे ओल्ड इज गोल्ड विजेता एवं भागवत 11 उपविजेता रही.
वहीं विजेता टीम के कप्तान सुशील गोप को मुख्य अतिथि चम्पई सोरेन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
आयोजन को सफल बनाने में बाबा धवलेश्वर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन टु में कमेटी के अध्यक्ष गीतू पटनायक, सचिव सुशील गोप, कोषाध्यक्ष संटु गोप, अमरनाथ गोप, सोमनाथ गोप, एवं कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.