जमशेदपुर Report By Afroz Mallik जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना के द्वितीय फेज, जमशेदपुर के 86 बस्तियों को मालिकाना हक और मानगो सहित तीनों निकायों की खामियों के लिए पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से इस पर गंभीरता दिखाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मानगो नगर निगम का कोई कार्यालय भी नहीं है. नगर निगम का गठन होने पर मेयर डिप्टी मेयर कहां बैठेंगे इसके अलावा मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, कपाली नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के पास कचरा प्रबंधन का कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता दिखानी होगी अन्यथा एनजीटी के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने की बात उन्होंने कही. उक्त बाते श्री राय ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
विज्ञापन