आदित्यपुर: थाना पुलिस ने जयप्रकाश उद्यान में चल रहे लक्ष्मी नारायण यज्ञ के दौरान महिलाओं के गले से चेन चुराने के आरोप में दो महिलाओं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार महिलाओं में सुनीता लोना (23) और इसरावती कुमारी (25) शामिल हैं.
विज्ञापन
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उनके पास से एक 12 ग्राम का सोने का चेन बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 1 लख रुपए आकी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं बेहद शातिर हैं और ऐसे अनुष्ठानों अथवा भीड़भाड़ वाले जगहों पर पहुंचकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती है.
विज्ञापन