चांडिल: थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार तड़के अपराधियों ने स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई को गोली मार दी. आनन- फानन में दिलीप को टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विज्ञापन
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी स्टूडियो में घुसे और उन्हें गोली मार दी. घटना का स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है, मामले की जांच चल रही है.
विज्ञापन