चाईबासा: जिले के टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच पहाड़ी जंगली क्षेत्र से गश्ती के क्रम में जमीन के अंदर छिपाकर रखे छः तीर आईईडी बमों को सुरक्षबलों ने बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से तीर आईईडी बम प्लांट किए गए थे. एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने इन तीर आईईडी बमों को बरामद कर उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट करते हुए नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.
विज्ञापन